
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का सीसीटीवी कैमरे में कैद आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।
बर्खास्त किये गये ये कर्मचारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नहीं हैं, बल्कि NHAI के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रही रोड मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग एजेंसी–एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े थे।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने आजतक से बात करते हुए बताया कि NHAI द्वारा वीडियो वायरल होने की सूचना एमकेसी कंपनी को दी गई थी, जिसके बाद जांच के उपरांत कंपनी ने तीनों दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। ये सभी कर्मचारी 13 मई की रात को नाइट शिफ्ट में कार्यरत थे।
प्रशासन की सख्ती और संवेदनशील फुटेज की गोपनीयता को लेकर अब निगरानी और नियंत्रण के स्तर को और पुख्ता किये जाने की बात कही जा रही है।