
पूर्वांचल में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के एकीकरण का अभियान तेज़: पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग बुलंद।
चंदौली समाचार:
वाराणसी और चंदौली के सीमावर्ती क्षेत्र पड़ाव स्थित निष्पक्ष काशी न्यूज़ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान भारतीय मीडिया फाउंडेशन, इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के संस्थापक व केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने पूर्वांचल के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने के अभियान को तेज़ करने का आह्वान किया।
इस शिष्टाचार मुलाकात में निष्पक्ष काशी न्यूज़ के प्रधान संपादक आशुतोष पांडेय, राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन एवं सह संपादक शकुन टाइम्स से मिथिलेश कुमार मौर्या, तथा केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के संयुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पंडित मदन मोहन पाठक सहित निर्मल राष्ट्र, वॉइस ऑफ ए टू जेड राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र और निष्पक्ष काशी न्यूज़ के कई मीडिया अधिकारी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
श्री बिंदुसार ने ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएँ। उन्होंने जल्द ही देश में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित कई प्रमुख मुद्दों को लेकर एक बड़ी क्रांति का ऐलान करने की बात कही। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से एकजुटता बनाए रखने और अपने हक़ की लड़ाई लड़ने की अपील की।
यह अभियान पूर्वांचल में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है, जो पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों और सामाजिक सरोकारों को एक साथ संबोधित करने का प्रयास है।