“सकीट थाना प्रशासन – ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कड़े एक्शन का प्रतीक!”

एटा,जब प्रशासन मजबूत हो, तो अपराधी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते। सकीट थाना प्रभारी न केवल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, बल्कि अपने कार्यों से यह साबित कर रहे हैं कि कानून का राज सर्वोपरि है। उनकी जनसेवा भावना, तेज निर्णय क्षमता और अपराध पर सख्त रवैया प्रशंसा के योग्य है।
अब माफिया और अपराधी बच नहीं पाएंगे – जनता की सुरक्षा और न्याय की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए सकीट थाना पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। ऐसे ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों को हमारा समर्थन और सम्मान हमेशा रहेगा।
मैं सखा हूं प्रहरी हूं हर सुख-दुख की साथी हूं हां मैं खाकी हूं
सुख में दुःख में दिन में रात में हर पल साथ में खाकी इंस्पेक्टर चमन गोस्वामी
#अपराधमुक्तसमाज #सकीटथाना #कर्तव्यऔरन्याय #माफिया_खत्म