पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल : दो गिरफ्तार

कासगंज,पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल : दो गिरफ्तार।
थाना प्रभारी पटियाली राधे श्याम सिंह को 25/26 की देर रात सूचना मिली कि गौ तस्कर बूढी गंगा के पास गौकशी की फिराक में है तभी क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया जवाबी कार्यवाही में एक शातिर पशु तस्कर भूरा पुत्र नन्हें निवासी ग्राम सुजावलपुर के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जबकि उसके साथी शादाब पुत्र नन्हें निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य अभियुक्त नौशाद पुत्र नन्हें निवासी उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने अपने अन्य साथी इशरत उल्ला पुत्र नूर हसन ,आजम पुत्र कदीर निवासी उपरोक्त बताए उन्होंने बताया कि भूरा पर थाना गंजडुंडवारा में गौवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम ,गैगेस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में 14 मुकदमे दर्ज हैं तथा शादाब पर थाना गंजडुंडवारा में ही 25 आयुध अधिनियम ,3/8 गौवध अधिनियम ,11, पशु क्रूरता अधिनियम ,गैगेस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में 17 मुकदमे दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि इनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिन्दा ,दो खोखा कारतूस 315 बोर , एक मोटरसाइकिल आर -5 बिना नम्बर प्लेट , चोरी की ,04 भैंस जिनमें से दो अमांपुर क्षेत्र से चुराई गई थी ,एक गौवंश बछड़ा , गौकशी के औजार ,दो कुल्हाड़ी , एक बांका ,दो छुरी एक शुम्भी , एक रस्सी , एक बाल्टी बरामद की गई । अभी प्राप्त समाचार के अनुसार फरार इशरत उल्ला पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम समसपुर थाना गंजडुंडवारा और आजम पुत्र कदीर निवासी उपरोक्त को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks