
मैहर की जड़ में जमा भ्रष्टाचार और प्रशासन की घोर लापरवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। वर्षों से ज्ञापन देते-देते थक चुके जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह आखिरकार सड़क पर उतर आए। प्रशासन की कानों तक जूं तक नहीं रेंगी, अब देखना है कि अनशन की गर्मी में उनके एसी कमरे ठंडे रहते हैं या ज़मीन की सच्चाई उन्हें जगा देती है। जनता सवाल पूछ रही है—क्या प्रशासन केवल खानापूर्ति में ही निपुण है, या अब कुछ वास्तव में बदलेगा?