
नोएडा से आज की बड़ी अपडेट
वर्दी पर ये हमला-सिपाही का शहीद होना
यूपी की कानून – व्यवस्था को खुली चुनौती है
कड़ा प्रतिकार आवश्यक है!
मसूरी थाने के नाहल गांव में वांछित कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम पर अपराधियों ने पथराव और फायरिंग कर दी।
गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लग गई
पुलिस टीम उसे यशोदा अस्पताल लेकर पहुंची, यहां सिपाही को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से शामली निवासी सौरभ की मौत की सूचना पर नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
मामले में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन ने एक तहरीर दी है। थाना मसूरी में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सिपाही की मौत की पुष्टि की है।