बुंदेलखंड में कागजों में निर्माण कार्यों से करोड़ों का घोटाला,

!!.बुंदेलखंड में कागजों में निर्माण कार्यों से करोड़ों का घोटाला, जनपद पंचायत लवकुशनगर में जबरदस्त भ्रष्टाचार: फाइलो को दफनाने में लगे सीईओ हरीश केशरवानी.!!
सीईओ हरीश केशरवानी का जनपद पंचायत नौगांव में जबरदस्त हस्तक्षेप तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड

बुंदेलखंड के बेहद अति पिछड़े जिले छतरपुर में दशकों से भ्रष्टाचार पनप रहा है, छतरपुर जिले की जनपद पंचायत लवकुशनगर में खुलेआम लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यहां पर अफसर तमासबीन बने हुए है। लवकुशनगर विकासखंड में ही शासकीय जमीनों पर जिस तरह से भूमिया अतिक्रमण कर रहे हैं । एक दिन समय आएगा कि एक इंच जमीन भी सरकार को मुनासिब नहीं होगी । जनपद पंचायत लवकुशनगर में सीईओ हरीश केशरवानी स्वयं अपने नजदीकी दलालों के द्वारा खुलेआम रुपए लिए जा रहे हैं । निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, लोगों को परेशान कर अपने चेंबर में ही रिश्वत ली जा रही है। सुना है कि सीईओ हरीश केशरवानी के पास जनपद पंचायत नौगांव का भी प्रभार है, यहां पर लूट का तरीका दूसरा है, प्रशासनिक दलालों के माध्यम से रिश्वत का खेल चलता है। जनपद पंचायत लवकुशनगर और नौगांव में प्राइवेट व्यक्ति 24 घंटा सेवा में समर्पित रहता है । कभी भी सीईओ हरीश केशवानी पर लोकायुक्त द्वारा दविश दी जा सकती है । हालांकि लोकायुक्त में भ्रष्टाचार की शिकायत पहुंची है । जनपद पंचायत लवकुशनगर और नौगांव में निर्माण कार्यों का ठेका स्वयं संभाले हैं, यहां तकनीकी स्वीकृति के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है, बताया जा रहा है कि सुना जा रहा है कि सीईओ हरीश केशरवानी अपने चेंबर में ही लेनदेन का संकल्प लेते हैं । यदि संकल्प नहीं दिया तो कार्यवाही की धमकी देते हैं। इस तरह से मध्य प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है। यहां जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है, कागजों में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के हजारों आवास बने हैं। यहां भी करोड़ों का फर्जी भुगतान हुआ है । सीईओ हरीश केशरवानी पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज होगा। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायते लोकायुक्त में पहुंची है। सीएम ऑफिस में शिकायत दर्ज होने के बाद संभाग आयुक्त को जांच करने का आदेश दिए हैं ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks