गाजियाबादमोदीनगर के फरीदनगर में 114 उर्स बड़ी सान सौकत से मनाया


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद
मोदीनगर के फरीदनगर में 114 उर्स बड़ी सान सौगात से मनाया
कादरी राजशाही कलंदरी बड़ी शानो शौकत के साथ फरीदनगर शरीफ में मनाया गया जिसकी सर परस्ती हुजूर पीर तरिकत औलादे राजशाही हजरत डॉक्टर मियां तस्खिर हुसैन साहब कादरी राजशाही ने फरमाई और उसकी सदारत नवाज गाने राजशाही हजरत मियां मोहम्मद इमदाद हुसैन साहब कादरी राजशाही ने की इस उर्स के अंदर दूर दराज से उलेमाओं इकराम तशरीफ जैसे के हजरत अल्लामा मौलाना शेरे मेवात मुफ्ती मोहम्मद इसहाक साहब अशफ़ाक़ी मेवात से तशरीफ लाए और हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल क़य्यूम साहब मेवाती और हजरत अल्लामा मौलाना कारी नासिर रजा बिलासपुर हजरत मौलाना शफीकउल हक दिल्ली से और शाइरे इस्लाम अब्दुल मतीन साहब मेवात और नाजिम साहब और राजशाही खानका की मिलाद भी तशरीफ़ लाए और दीगर इलाकों से भी लोग शामिल हुए जैसे के सूंध शरीफ साठावाडी शरीफ दिल्ली मुजफ्फरनगर मेरठ इलाहाबाद बुलंदशहर खुर्जा अलीगढ़ बरेली शरीफ सिकंदराबाद हापुर से तशरीफ़ लाए हुए मेहमान उस्तादूश शोहरा सैय्यद इलियास जालिब हुसैन और उनके हमनवा दिगर मुरीदीन भी उनके साथ तशरीफ लाए हजरत ने बताया कि हज़रत राबिया सानी रहमतुल्लाह आले का वह मकाम है के जिन्होंने 40 साल का एक ऐसा चिल्लाह फरमाया अपने रब को और मोहम्मद ए मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को राजी किया चिल्लाह फरमाने से पहले आपका नाम हजरत मेहर बी बू बू बू जी था चिल्लाह फरमाने के बाद यह लकब आपको सरकारे मदीना सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने इनायत फरमाया जब से आपका नाम हज़रत राबिया सानी पड़ गया बताया जाता है कि औलिया अल्लाह में हज़रत राबिया सानी का एक अलग मुकाम हैं उनके दरबार से अपनों को बेगानों को हिंदू को मुसलमानो को सिखों को ईसाइयों को बहुत फेज हासिल हुआ इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए आज यह दरबार फरीदनगर के अंदर चमक रहा है और आपका फैजान जारी और सारी है कयामत तक आपका फैजान जारी रहेगा इंशाल्लाह इतनी तेज गर्मी के बावजूद मेहमानों का ताता लगा रहा और राजशाही कमेटी ने आने वाले सभी मेहमानों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा शरबत से शिकंजी से लंगर से और कुछ खास नज़राने देकर उनकी हौसला अफजाई फरमाई और तमाम आने वाले मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा आली जनाब मो मेहताब राजशाही मो सैफ जमाली राजशाही मो शाहनवाज जमाली राजशाही मो
फैजान मो नायाब राजशाही मो शादाब राजशाही मो आसिम राजशाही मो नावेद और कुछ खास मेहमान साकिब मियां कादरी राजशाही हाफिज रिफाकत साहब हाफिज दानिश साहब हाफिज गुफरान साहब हाफिज नईम साहब हाफिज कारी मोहम्मद हारुन साहब रबूपुरा हाफिज मोहम्मद ओवैस मेरठ मोहित राठौड़ जी तुषार राठौड़ जी फरजान भाई दिल्ली सूफी राइसउद्दीन सूफी फारूक सूफी शाहिद जहांगीरपुर और हमारे बिलखुसूस कैप्टन निषाद अहमद कादरी राजशाही ने साउथ अफ्रीका से नजरानय चादर और फूल पेश किये और सैयद मोहम्मद हुसैन साहब सहारनपुर वालों ने तमाम लोगों से दुआओं की दरखास्त की इस खानकाह के सज्जादा नशीन मोहर्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष अली जनाब मोहम्मद आफताब आलम कादरी राजशाही ने पूरे मूल के लिए सुकूनो सलामती व खुशहाली की दुआ फरमाई सैकड़ो लोगों ने अमीन कहा पत्रकार हाजी निजामुद्दीन सहाब ने तमाम आने वाले मेहमानों को रुमाल देकर उनका खैर मकदम किया इसके अंदर इकबाल अल्वी साहब सभासद बदरुद्दीन साहब शमशाद साहब जकरिया और दिगर लोग शामिल रहे मोहम्मद शाहबाज कादरी राजशाही ने तमाम लोगों से दुआओं की दरखास्त की।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks