ललितपुर में ADM पर मधुमक्खियों का हमला, 500 डंक मारे:सीडीओ ने मिट्टी में मुंह छुपाया, IAS भागकर गाड़ी में बंद हुए

ललितपुर में ADM पर मधुमक्खियों का हमला, 500 डंक मारे:सीडीओ ने मिट्टी में मुंह छुपाया, IAS भागकर गाड़ी में बंद हुए


ललितपुर में ADM पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। ADM को मधुमक्खियों ने करीब 500 डंक मारे। उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। ADM राजेश श्रीवास्तव के साथ सीडीओ कमलाकांत भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए। उनका ललितपुर में इलाज चल रहा है।

इनके अलावा CDO कमलाकांत ने भागकर अपना मुंह मिट्टी में दबा लिया। हालांकि उनके शरीर पर कई जगह मधुमक्खियों ने डंक मारे हैं। वहीं, विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा हमला होते ही मौके से भाग गए।

सभी अधिकारी रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुनील वर्मा के साथ ललितपुर से 35 किलोमीटर दूर देवगढ़ गांव में पानी की व्यवस्था देखने गए थे। तभी इन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

कंबल ओढ़कर मौके पर पहुंचे गांववाले
अफसरों की चीख-पुकार सुनकर गांववाले भागते हुए मौके पर पहुंचे। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वो लोग कंबल ओढ़कर आए। तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई। ADM राजेश श्रीवास्तव की हालत को देखते हुए एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती ADM सहित अन्य लोगों का हाल-चाल जाना।

इस हमले में एडीएम राजेश श्रीवास्तव, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, नायाब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश, लेखपाल शशांक और पुलिसकर्मी समेत करीब 7 लोग घायल हो गए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks