
मीट कारोबारीये के साथ हुई मॉम लिंकिंग को लेकर अलीगढ़ के मुसलमान में नाराजगी,
अलीगढ हरदुआगंज के गांव जलाली पुलिस चौकी क्षेत्र में अखिल भारतीय हिंदू सेना और बजरंग दल के गुंडो ने अलीगढ़ मीट फैक्ट्री से अतरौली भैंस का मांस ले जा रहे दुकानदारों को इन आतंकी गुंडो ने गौ-मासं बताकर गाड़ी पकड़ी और बेरहमी से चार मुस्लिम लड़कों को बुरी तरह पीटा हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं ऐसे गुंडों पर मोब्लिंकिंग के अंतर्गत FIR कर इन आतंकी ग़ुंडों के विरुध कड़ी करवाई
करे, पुलिस प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजाY मिले, मुज़फ्फ़र सईद पूर्व पार्षद व सदस्य जमा मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी अलीगढ
एस.एम. क़याम वरिष्ठ कांग्रेस लीडर
सलीम मुख़्तार समाज सेवी,