एटा ब्रेकिंग:-

दबंगों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ,कोतवाली से चंद कदम की दुरी पर जमकर मचाया उत्पात।
बाइक सवार दबंगों ने बीच रोड टिर्री चालक के साथ की मारपीट,पुलिस व जनता बनी रही मुकदर्शक।
दबंग लोगो की बाइक से टिर्री टच होते ही आक्रोशित होते हुये दबंग,टिर्री चालक के साथ की गालीगलौज व मारपीट।
बीच रोड पर पीटता टिर्री चालक लगाता रहा दबंग लोगो से बचाने की गुहार।
बाइक सवार दबंग सरेआम जीटी रोड पर टिर्री चालक की करते रहे पिटाई,नहीं दिखा पुलिस का कोई खौफ।
मारपीट होती देख एकत्र हुई भीड़ के कहने के बाद मौजूद पुलिस ने किया हस्तक्षेप।
मौजूद पुलिस टिर्री चालक सहित दबंग लोगो को लेकर गई कोतवाली नगर।
बाइक सवार दबंग बताये जा रहे शराब के नशे में धुत।
कोतवाली नगर स्थित जीटी रोड स्थित हाथीगेट चौराहा का पुरा मामला।