
चेन स्नैचिंग करने वाला 01 अभियुक्त थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार व 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया
कब्जे से चेन को बेचने से प्राप्त 40,150/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद
प्रयागराज। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 69/2025 धारा 304 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त आशीष निषाद पुत्र गोपाल निषाद निवासी बक्सी खुर्द बड़ी मस्जिद थाना दारागंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गीता हास्पिटल पार्क के पास थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। उनके कब्जे से चेन को बेचने से प्राप्त 40,150/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी तथा उपरोक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
राम आसरे