भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि

एटा आज दिनांक 21 म ई2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर जिला कांग्रेस कमेटी एटा के अध्यक्ष हाजी आशिक हुसैन भोले के नेतृत्व में भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर माला एवं पुष्प अर्पित किए मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत जिला कोऑर्डिनेटर एटा ने भी फूलमाला पहनाकर, पुण्यतिथि मनाई श्री मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत जी ने बताया की दूरसंचार क्रांति सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है एवं 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया गया राजीव गांधी द्वारा ही निर्णय लिया गया था एवं उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित किए मुख्य रूप से गंगा सहाय लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सक्सेना पीसीसी ए केशलोधी पूर्व जिला अध्यक्ष, तारा राजपूतए आईसीसी, मोहम्मद तसव्वर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया संदीप प्रत्याहार प्रदेश सचिव सोशल मीडिया भगवान स्वरूप प्रजापति दिनेश चंद्र यादव सीतलपुर सूरजपाल भारती विजय सिंह शमीउद्दीन हरचरण सिंह रावल गिरन्दसिंह यादव, सुरेंद्र कुमार सविता पूर्व महासचिव मोहम्मद सलीम अरुणेश गुप्ता बृजपाल सिंह बघेल जितेंद्र राजपूत पुष्पेंद्र कुमार एडवोकेट योग गुरु योगेश्वर अरविंद यादव ओमवीर सिंह राजपूत बाबाजी तुलसीदास आदि कांग्रेसी जन उपस्थित हुए
कार्यक्रम के अंत में राजा की रामपुर निवासी, भाई योगेश वर्मा जी नि वर्तमान कोषाध्यक्ष एवं भाई संजय वर्मा जी नि वर्तमान नगर अध्यक्ष की माताजी श्रीमती राम मूर्ति जी का आज स्वर्गवास हो जाने पर समस्त, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर 2 मिनट मोन धारण किया गया
हाजी आशिक हुसैन भोले जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एटा फोटो तुम डाल दिया इसमें

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks