
कासगंज के अन्तर्गत एस ओ जी , स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किए जाने का समाचार है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त के पास से 25,000 रु नकद सहित 15 लाख रुपए के सोने , चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं । उन्होंने बताया कि वीरपाल पुत्र होरी लाल निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों कासगंज के पास से चार जोड़ी कानों के टाप्स दो कंगन दो मंगलसूत्र तीन अंगूठी एक जंजीर ,एक चम्मच पीली धातु की।
आठ पायल नौ सिक्के ,नौ बिछुए ,आठ अंगूठी ,सात कटोरी ,दो चम्मच ,दो गिलास ,दो प्लेट ,एक ब्रासलेट ( सफेद धातु) आठ साड़ी , तीन मंहगी हाथ घड़ी एक लेपटाप ,दो मोबाइल (एप्पल) चार्जर और 4.25 हजार रुपए नकद बरामद हुए है उन्होंने बताया कि यह बन्द पड़े मकानों की रेकी करके चोरी को अंजाम देते थे उसने गुरुग्राम हरियाणा से भी चोरी किया जाना स्वीकार किया जाना बताया जाता है चोरी का माल उसके अन्य साथी पर होना भी बताया जाता है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी बताई जाती है , वीरपाल पर 13 मुकदमे ,गैगेस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में दर्ज बताए जाते हैं पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कासगंज , लोकेश भाटी , प्रभारी सर्विलांस प्रेम पाल सिंह और प्रभारी एस ओजी विनय शर्मा म ए टीम शामिल बताए जाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 25,000 हजार रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा की।