
संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
हाईकोर्ट ने सर्वे को दी मंज़ूरी, मस्जिद कमेटी की पुनर्विचार याचिका खारिज
संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाते हुए मस्जिद कमेटी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अब मस्जिद का सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिससे मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है।
मुस्लिम पक्ष की याचिका में मांग की गई थी कि सर्वे पर रोक लगाई जाए और पहले दिए गए आदेश पर पुनर्विचार किया जाए, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद अब प्रशासन सर्वे की तैयारी में जुट गया है।
क्या है मामला?
संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हिंदू पक्ष की मांग थी कि यहां पर ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर सर्वे कराया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। हाईकोर्ट के इस फैसले को अब सर्वे की इजाजत के रूप में देखा जा रहा है।