
थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 21 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को तलब कर भविष्य में सुधरने की व अपराध न करने की हिदायत दी गयी
प्रयागराज। थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना परिसर में 21 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को तलब किया गया। हिस्ट्रीशीटरों की कुशलता लेने के उपरान्त सख्त हिदायत दी गयी कि यदि वे भविष्य में पुनः अपराध करेंगे तो उनके विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। स्वयं में सुधार लाने से ही राहत मिल सकती है। अतः वे स्वयं में सुधार लाएं और सामान्य जीवन व्यतीत करें। साथ ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस का सहयोग करें तथा बुलाने पर थाने में आकर हाजिरी लगाएं। प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पूछकर उसका रिकॉर्ड तैयार किया गया। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को शपथ दिलायी गयी कि “कोई भी अपराध नहीं करेंगे, न ही किसी अपराधी का सहयोग करेंगे। जो भी अपराध करेगा उसकी सूचना थाने में देंगे तथा ईमानदारी से मेहनत कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करेंगे।”
राम आसरे