
अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी के जयंती शताब्दी समारोह के तहत चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता संपन्न।।
पांच_ पांच विजेता छात्रों को 1 जुलाई2025 को किया जाएगा पुरस्कृत ।।
बाह( आगरा )अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी संस्थापक ,प्रधानाचार्य/ प्राचार्य भदावर विद्या मंदिर इंटर एवं डिग्री कॉलेज बाह के जयंती शताब्दी समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है। अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी संस्थापक, प्राचार्य के 100वे जन्मदिवस के उपलक्ष में 1जुलाई2025 को होने वाले जयंती शताब्दी समारोह को लेकर भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाह में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आशीष त्रिपाठी तहसीलदार बाह, पूर्व छात्र भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की देखरेख में आयोजित चित्र कला व निबंध प्रतियोगिता जिसका शीर्षक” भारत पाक संबंध एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में भारतीय रक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता”पर विद्यालय के छात्रों द्वारा निबंध लिखा गया साथ ही “पर्यावरण परिवेश” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन कर्ता अभिलाख शर्मा प्रधानाचार्य व निबंध प्रतियोगिता परीक्षा के प्रभारी डॉक्टर अनिल गौतम, मनोज कुमार, डॉक्टर निधि यादव ने संयुक्त रूप से परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पांच छात्रों जिसमें नंदिनी विद्योलिया पुत्री श्री रामेंद्र कुमार प्रथम, रोहन रावत पुत्र सोनू रावत द्वितीय, बीना पुत्री महेश चंद्र तृतीय, रानी यादव पुत्री प्रबल प्रताप सिंह चतुर्थ, अनुष्का दुबे पुत्री कालका प्रसाद दुबे पंचम स्थान प्राप्त कर विजेता बने,वहीं चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी डॉ राम आसरे,राहुल शर्मा , रचना चौधरी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि बबीता पुत्री पाती राम प्रथम ,मनीषा पुत्री गिरिराज द्वितीय, पल्लवी पुत्री राम प्रकाश तृतीय, सूरज पुत्र केशव चतुर्थ ,उन्नति पंचम, स्थान प्राप्त किया।
1 जुलाई 2025 को होने जा रहे अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी संस्थापक , प्रधानाचार्य के जन्म शताब्दी समारोह आयोजन समिति से शंकर देव तिवारी, मुकेश शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं को संपन्न कराते हुए बताया कि निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता के शीर्ष पांच_पांच विजेता छात्रों को 1 जुलाई2025 को आयोजित जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।
