
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19.05.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 07 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जिसका विवरण निम्नवत है :-
थाना नयागांव
- सुधीप पुत्र पेशकार निवासी अलीपुर थाना नयागांव जनपद एटा।
थाना बागवाला
- अंकेश पुत्र हवलदार निवासी भटमई थाना बागवाला एटा
थाना राजा का रामपुर
- सोनू दीक्षित पुत्र राधाकृष्ण दीक्षित निवासी बिल्सड पट्टी थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
- विपन उर्फ विपनेश पुत्र सियाराम निवासी ग्राम किशनपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा
जैथरा
- देवा पुत्र सन्तोष निवासी कस्वा धुमरी थाना जैथरा जिला एटा।
अलीगंज
- अशफाक पुत्र गफ्फार निवासी मोहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा।
थाना जसरथपुर
- पप्पू उर्फ रामचंद्र पुत्र बलादीन निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद।