
21 मई को विकासखंड शीतलपुर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से होगा शिविर का आयोजन
एटा 19 मई 2025 (सू0वि0)। शासन की मंशानुसार केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्रजन को दिलाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में निवासरत पात्र व्यक्तियों को समाज कल्याण विभाग,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के सन्दर्भ में उनके नवीन आवेदन कराये जाने एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक विकासखंड परिसर में संयुक्त शिविरों का आयोजन किया जायेगा, तत्क्रम में 21 मई 2025 दिन बुधवार को को विकास खण्ड शीतलपुर के नगरीय क्षेत्र हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा, आयोजित शिविर में शीतलपुर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित योजनायेंः दिव्यांगजन पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (चलने-फिरने सम्बन्धी दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साईकिल, छोटी बड़ी व्हीलचेयर, वैसाखी; श्रवणबाधित दिव्यांगजनों के लिए कान की मशीन; दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए सेंसर वाली छड़ी/सामान्य छड़ी, स्मार्ट फोन, टैबलेट; मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए दैनिक जीवन के क्रिया-कलापों एवं लिखने-पढ़ने हेतु एम०आर० क्रिट एवं विशेष कुर्सी; कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाले दिव्यांगजनों के दैनिक जीवनं के क्रिया-कलापों हेतु ए०डी०एल० किट) योजना, दुकान संचालन/निर्माण योजना, शादी प्रोत्साहन योजना, यू०डी०आई०डी० कार्ड योजना आदि।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनायेंः वृद्धावस्था पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, सामूहिक विवाह योजना, SC/ST अत्याचार उत्पीडन योजना, अभ्युदय योजना आदि। प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनायेंः निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि।