
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर के घरवालों ने 15 करोड़ रुपए हड़पने का शक जताते हुए उंगली उठाई थी और जांच की मांग की थी. जैसे कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्टर की इस कथित रकम से जुड़े लेनदेन की तलाश में जुटा है, इंडिया टुडे की जांच से सामने आया है कि प्रस्तावित एक फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी इस रकम का संभवत: एक्टर को भुगतान हुआ ही नहीं था.
फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में रिया के दावे
media को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने जोर देकर कहा था कि एक्टर ने अपने परिवार को लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी और निर्माता वासु भगनानी की ओर से प्रस्तावित फिल्म में खुद को कास्ट किए जाने के बारे में बताया था. रिया ने कहा, “सुशांत और वासु सर की मीटिंग में सुशांत को शायद 15 करोड़ रुपए साइनिंग अमाउंट दिए जाने पर सहमति बनी. सुशांत इसको लेकर बहुत खुश थे. ये फरवरी महीने की बात है.”
हालांकि, रिया ने ये भी साफ किया कि सुशांत और फिल्म निर्माताओं ने इस संबंध में औपचारिक एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए थे. रिया ने कहा, “यह एक मौखिक डील थी. कागजात पर कुछ भी साइन नहीं किए गए थे. दुर्भाग्य से, उसके बाद जल्दी ही लॉकडाउन हो गया. मई में शूटिंग शुरू किए जाना प्रस्तावित था और कॉन्ट्रेक्ट पर काम मार्च-अप्रैल में होना था, लेकिन चीजें टलती गईं, इसलिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ.”