
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, बैग काटकर चोरी करने वाली दो अभियुक्ता गिरफ्तार, दो घटनाओं में चोरी किए हुए ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपए) बरामद।
एटा,जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने की परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में आज दिनांक 17.05.25 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा बैग काटकर रुपये चोरी करने वाली दो महिला अभियुक्तों को ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपए) सहित सुबह करीब 07.50 बजे बसंत टॉकीज के पास दरगाह के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा थाना क्षेत्र में दो घटनाओं को अन्जाम दिया गया था जिनके संबंध में थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 13/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस व मु0अ0सं0 208/25 धारा 303(2)/317(20 बी0एन0एस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपता
1- दो महिला अभियुक्ता निवासीगण कडिया थाना बोडा जिला राजगढ़ म०प्र०
बरामदगी 1- एक लाख बीस हजार रुपए
गिरफ्तार करने वाली टीम 1- प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह थाना जलेसर जिला एटा 2-व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह 3-उ0नि0 श्री विजय सिंह
4-म0 उ0नि0 श्रीमती गीता रानी 5- का0 मनीष कुमार 6- का0 मनोज कुमार 7- म0 का0 वन्दाना तिवारी