
गुजराती अखबार गुजरात समाचार के सह-मालिक गिरफ्तार,विपक्ष ने लोकतंत्र पर हमला का आरोप लगाया/
गुजरात के सबसे बड़े अख़बार “गुजरात समाचार”के सह-मालिक बाहुबली शाह को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं ने इस गिरफ़्तारी की आलोचना करते हुए इसे असहमति को दबाने की कोशिश बताया और चेतावनी दी कि मौजूदा सरकार के शासन में लोकतंत्र ख़तरे में है। ईडी ने अभी तक गिरफ़्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।Short by √•MCP•