दिल्ली-

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक एडवाइजरी की गई है. इसमें यात्रियों को सूचित किया गया है कि दिल्ली में खराब मौसम (तेज हवाओं और बारिश) की वजह से उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है. एयरपोर्ट की ज़मीनी टीमें यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. यात्रियों से कहा गया है कि पैसेंजर्स समय बचाने और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करें. साथ ही फ्लाइट्स की अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.