
प्रयागराज। जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, एम0आर0/ब्रेल किट/स्मार्ट फोन/बनावटी हाथ-पैर एवं कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास खण्ड परिसर में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड उरूवा में 16 मई, जसरा में 19 मई, शंकरगढ में 20 मई, कौधियारा में 21 मई, करछना में 22 मई, चाका में 23 मई, प्रतापपुर में 24 मई, हण्डिया में 26 मई, सैदाबाद में 27 मई, धनूपुर में 28 मई, होलागढ में 29 मई, सोरांव में 30 मई, मऊआइमा में 31 मई, कौडिहार में 02 जून, श्रृंग्वेरपुरधाम में 03 जून, फूलपुर में 04 जून, बहादुरपुर में 05 जून, बहरिया में 06 जून, सहसो में 10 जून, कोरॉव में 11 जून, भगवतपुर 12 जून एवं शहर के राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास परिसर सी0पी0आई0 केैम्पस में 13 जून को पूर्वान्ह 11ः00 से अपरान्ह 4ः00 बजे तक शिविर लगाया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एवं करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा। शिविर में पंजीकरण कराने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुए 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियों/विभागों के दायित्व निर्धारित किए है।
राम आसरे