
एटा,मानवता नाम की कोई चीज नहीं है एटा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अंदर, मामला आज का ही है आगरा रोड स्थित एसीसी कॉन्वेंट स्कूल एटा के ठीक सामने कई बीघे में फैला हुआ सिंचाई विभाग का कैंपस है जिसमें विभाग के लोगों का आवासीय परिसर कुछ ऑफिस और अधिशासी अभियंता का आवास भी है, स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पर काफी जाम रहता है, साथ ही चिलचिलाती धूप से बचने के लिए कुछ अभिभावक अपनी दो पहिया वाहनों को धूप और जाम से बचने के लिए इसी केंपस की गैलरी में मात्र 5 मिनट के खड़ा कर देते हैं और अपने बच्चों को स्कूल के आकर उनको लेकर चले जाते हैं, मगर आज सिंचाई विभाग के स्टाफ द्वारा जो किया गया वो इंसानियत के नाम पर धब्बा ही कहा जाएगा, हुआ यूं कि छुट्टी होने से केवल 2 मिनट अभिभावक लोगों ने अपनी अपनी मोटर साइकिल इसी केंपस के गेट के पास खड़ी कर दीं, मगर जैसे ही वो बच्चों को लेकर आपस आए तो मेन गेट पर ताला लगा दिया गया, जिससे उनके वाहन अंदर ही बंद हो गए, तमाम लोगों ने गेट खुलवाने का आग्रह किया , छोटे बच्चे भी गर्मी में परेशान होते नजर आए, जब काफी देर तक आग्रह पर गेट नहीं खोला गया तब फोन से जिलाधिकारी एटा के यहां शिकायत की गई, जिलाधिकारी कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद ही गेट खोला गया, तब परिजन अपने अपने वाहन बाहर लाए और अपने बच्चों को लेकर गए, वहां तैनात स्टाफ का कहना था ये जगह जिलाधिकारी की नहीं है बल्कि सिंचाई विभाग की है, यहां कोई भी अपनी गाड़ी खड़ी नहीं कर सकता