
विधायक जयराम महतो की सूचना पर भी देर से पहुंची पुलिस
बोकारो। जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह जंगल के समीप बुधवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ अंतर्गत सिरई गांव निवासी हेमलाल पंडित के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के पिता तुलसी पंडित झाड़ फूंक का काम करते थे। बुधवार की रात भी दोनों पिता पुत्र नावाडीह में किसी के घर से झाड़ फूंक कर वापस लौट रहे थे। बारीडीह जंगल पहुंचते ही अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रूकवाया और वंशी गांव जाने का पता पूछते हुए वाहन का सीसा खोलने को कहा। सीसा नीचे करते ही अपराधियों ने उनके पुत्र हेमलाल पंडित को गोली मार दी। घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक की सूचना पर पुलिस टीम करीब डेढ़-दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची। युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि विष्णुगढ़ के सिरई गांव निवासी हेमलाल पंडित और उसके पिता तुलसी झाड़-फूंक का काम करते थे। इधर विधायक जयराम महतो ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने उनके फोन का उत्तर नहीं दिया। उनके द्वारा नावाडीह थाना की पुलिस से संपर्क कर जब घटना की जानकारी दी गई, तब करीब डेढ़ घंटे के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। हत्या की सूचना पर रात में ऊपरघाट के अति संवेदनशील सुनसान जंगल में पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होने कहा कि पुलिस के पास बालू, कोयला लदे ट्रकों से वसूली करने के लिए तो पर्याप्त समय है, लेकिन कहीं किसी प्रकार की घटना दुर्घटना घटती है तो ये लोग व्यस्त होने का बहाना बनाने लगते हैं। कहा कि घटना की सूचना उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी नावाडीह को दी और घटनास्थल जाने को कहा, लेकिन उन्होने पहले उनकी बात को इग्नोर कर दिया। उन्होने पुनः पुलिस अधीक्षक बोकारो और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो को फोन भी फोन किया। उन्होने पुलिस महानिदेशक से मांग करते हुए कहा कि वैसे पुलिस अधिकारियों को अविलंब अति संवेदनशील थानों से हटाया जाए, जो घटनास्थल पर जाने से कतराते हों। कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
आसपास के लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
विधायक जयराम महतो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की। वहीं मृतक के शव को अंत्यपरिक्षण के लिए भेजा। इधर मृतक के पिता तुलसी पंडित ने पुलिस को बताया है कि बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर पुनः बाइक पर सवार होकर भाग निकले। उन्होंने पुलिस को अपराधियों का हुलिया बताया है। इस आधार पर वारदात को अंजाम देने वालों की