मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया

एटा शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एटा नगर पुलिस थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया
एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने बताया आज फेसबुक,एक्स, सोशल मीडिया पर बीजेपी के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर सभी वर्ग , जाति , धर्म के मानने वालों का आक्रोश, गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है जो इस बात का संकेत है कि नफरत की राजनीति करने वालों की उलटी गिनती शुरू हो गई हैं
शहर अध्यक्ष ने बताया कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं और उनके पिता 1971 की लड़ाई में शामिल रहे उनके चाचा सेना में है और बच्चे सेना जाने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना देश की महिला और सेना का अपमान है
पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा बताइए आपको कैसा देशभक्त मुसलमान चाहिए मध्य प्रदेश का एक मामूली सा मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताता है मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए
इस दौरान श्रीमती तारा राजपूत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र सविता चौधरी रामपाल यादव एडवोकेट दिनेश मिश्रा चंद्रकांत गांधी सुभाष सागर पूर्व सभासद एडवोकेट ज्योति चौहान फैसल हसन खान संजीव गुप्ता ओमप्रकाश तोमर जितेंद्र राजपूत जितेंद्र कुमार पंकज गौतम आकाश तिवारी जिला अध्यक्ष nsui एटा अभिषेक मिश्रा सोनेलाल वर्मा लाला बाबू संदीप वाल्मीकि सोनवीर दिवाकर अनवर भाई चाय वाले नेमा दिवाकर मधुरकांत कश्यप देवेंद्र राजपूत टीपू हसन ओमवीर राजपूत रुखसाना बेगम आदि लोग उपस्थित थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks