एटा नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नं 21 में सभासद के 2 वर्ष मैं 50% वादे पूरे किए


एटा।वार्ड नंबर 21 सभासद सैयद फरहान हसन ने अपने वादे की घोषणा के अनुसार वार्ड में उपलब्धियां बताते हुए कहा के मेरे चुनाव घोषणा के अनुसार 50% कम मेरे वार्ड में पूरा कर लिया गया है जल्दी समय से पहले बाकी कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे जो कार्य हुए हैं वह आपके सामने है,।
पुलिया निर्माण कार्य
1 , गली बलदेव सहाय नदीम हार्डवेयर के पास ।
2 , शीतला माता मंदिर वाली गली में निर्माण कार्य
3 , मुनीर चाचा मशीन वालों के घर के पास
खुली नालियों पर जाल डालने का कार्य
1, अदनान सिद्दीकी के घर के पास रेवाड़ी मोहल्ला ।
2, गढ़ी लवायन टॉवर से पहले मोड़ पर
3, लाईक अहमद चच्चा के घर के पास होली मोहल्ला
4, धर्मवीर कश्यप रेवाड़ी मोहल्ला
5, रुखसार के घर के पास मंदिर,मस्जिद वाली गली में
6, मोहित शर्मा के घर के पास मस्जिद के सामने
7, पप्पू भाई पंखा वाइंडिंग वालों के घर के पास मस्जिद के सामने रेवाड़ी मोहल्ला।
गली निर्माण कार्य
1, अंकित सक्सैना के घर से अमित सक्सैना के घर तक गली निर्माण कार्य पूर्ण रूप से पूरा किया गया।
गली बलदेव सहाय से कसावर खाना पुलिया तक तिरंगा लाईट लगवाई गई ,नए बिजली
के पोल ,जिस खंभे पर लाईट
नहीं थी उस पर लाईट लगाई गई।
रेवाड़ी मोहल्ला सड़क निर्माण कार्य
1,नदीम हार्डवेयर गली बलदेव सहाय मोड़ से राकेश भाई नल वालों के घर तक सी, सी, सड़क निर्माण कार्य होता हुआ और जल्द पूरा किया जा रहा है यह निर्माण लगभग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशरफ हुसैन थे तब उसे समय सड़क बनी थी उनके कार्यकाल के बाद जब यह खंडित हो गई सड़क नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता के कार्यकाल में आज संपूर्ण तरीके से पूरा किया जा रहा है में सैयद फरहान हसन सभासद वार्ड नं 21 नगर पालिका परिषद एटा मैने चुनाव लड़ने से पहले सभी सम्मानित नागरिकों से अपील कि थी में अपने वार्ड में अधिक से अधिक कार्य करवाने की कोशिश करूंगा आप एक बार मुझ पर विश्वास करें और सभी सम्मानित नागरिकों ने मेरे पर भरोसा किया और अपना सभासद बनाया मैने भी सभी का सम्मान करते हुए कार्य किया अभी कार्यकाल को 2 वर्ष हुए हैं और आप सभी से जो वादे किए थे उसके 50 परसेंट निभाए हैं और बाकी कार्य भी जल्द पूरे करवाए जाएंगे ,
मुख्य कार्य
1, महेश गुप्ता जी के घर से कसावर खाने होली मोहल्ला मैन रोड का निर्माण कार्य
2, सरदार गैस ऑफिस से लेकर नीटू पालीवाल जी घर तक सी, सी,सड़क निर्माण कार्य
3, डॉ,लोकमान दास स्कूल से लेकर बरी के पेड़ तक सी, सी ,सड़क निर्माण कार्य
शब्बीर भाई जमादार जी कि गली का सी, सी,निर्माण कार्य
4, मुख्तियार भाई जमादार जी कि गली में सी, सी, निर्माण कार्य
5,तस्लीम भाई की गली का सी, सी, निर्माण कार्य,एवं वार्ड में नई लाईट,गलियों में मरम्मत
कार्य आदि प्रस्ताव में हैं इनको भी जल्द पूरा किया जाएगा,।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks