
एटा,समस्त राष्ट्र प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि अमर वलिदानी महावीर सिंह राठौर की 92 वीं वलिदान तिथि पर दि017/5/25 शनिवार को प्रातः 8.00 बजे यज्ञ पतंजलि योगपीठ परिवार के तत्वावधान में 9.00 बजे तक अलीगंज की तरफ से आगमन पर प्रवेश तिराहे पर स्मारक के सामने सम्पन्न कराया जाएगा । शाम को 6/7 बजे अतिथि मान्य कवि गण द्वारा वलिदानी महावीर सिंह राठौर के स्मारक पर माल्यार्पण के उपरांत 8/9 बजे से रात्रि में कवि सम्मेलन श्री राम लीला मंच सब्जी मंडी राजा का रामपुर में आयोजित किया जाएगा।
आप सभी आमंत्रित हैं ***