
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात मय यातायात पुलिस टीम व प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, विधि विरुद्ध चल रहे वाहनों व बिना जोन स्टीकर लगाये चर रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान बिना जोन स्टीकर लगाये चल रहे ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना परमिट के चल रहे ई-रिक्शा / ऑटो चालकों के शहर के अन्य चौराहो/तिराहों पर चेकिंग की गयी तथा नियम के विरुद्ध पाये जाने पर यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गयी । इसी क्रम में नौसड़ तिराहा से खजनी मोड़ तक अवैध अतिक्रमण ठेला, खोमचा तथा सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणों को हटवाया गया तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी । शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 981 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया । यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।