विवाहित युवती श्रीमती रिंकी पत्नी रवि कुमार ने की गत मंगलवार की दोपहर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या

ब्रेकिंग न्यूज़……………..

**एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला अन्नी में विवाहित युवती श्रीमती रिंकी पत्नी रवि कुमार ने की गत मंगलवार की दोपहर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या ।
** मृतक विवाहिता रिंकी के मायके वालों ने ससुराली जनों पर लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप !
** लगभग 5 वर्ष पूर्व रवि कुमार से ग्राम जखऊआ थाना मलावन निवासी श्रीमती रिंकी का हुआ था विवाह संपन्न !
** घटना की सूचना पर नगला अन्नी पहुंची थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया !
** कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह ने भी मंगलवार की देर सायं किया घटनास्थल का निरीक्षण एवं ससुर व पति को लिया हिरासत में !
** मृतका रिंकी के पारिवारीजनो ने घटना के संदर्भ में थाने में दी नामजद तहरीर !
** मृतका रिंकी ने अपने पीछे छोड़ा 3 वर्ष का बेटा!
** आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा हत्या व आत्महत्या का खुलासा !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks