उष्ण-लहर (लू) के प्रभाव से बचाव हेतु क्या करे और क्या न करें के संबंध एडवाइजरी

एटा 13 मई 2025/

लू एडवाइजरी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ द्वारा उष्ण-लहर (लू) के प्रभाव आधारित पूर्वानुमान एवं चेतावनी के अंतर्गत जनपद एटा में तीव्र ग्रीष्म ऋतु के दौरान उष्ण-लहर (लू) चलने की संभावना बताई गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ द्वारा जारी चेतावनी कोे दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) द्वारा आम जनमानस के हित में उष्ण-लहर (लू) के प्रभाव से बचाव हेतु क्या करे और क्या न करें के संबंध एडवाइजरी जारी की गई है-

क्या करें-

1.घर से बाहर जाते समय शरीर को ढककर रखें और हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहने।
2.धूप में बाहर जाते समय गमछा, चश्मा, छाता, टोपी एवं जूता पहनकर ही घर से बाहर निकले।
3.थोड़े-थोड़े समयान्तराल पर तरल पदार्थ (शीतल जल, नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी) आदि का सेवन करते रहें।
4.घर, कार्यस्थल आदि स्थानों पर सूर्य की सीधी रोशनी से बचनें के लिए पर्दें आदि का प्रबंध अवश्य करें।
5.यात्रा करते समय अपने साथ बोतल में पानी जरुर रखें। गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें।
6.गर्मी के दिनों में ओ0आर0एस0 का घोल पिये।
7.जानवरों को छायादार स्थान में रखें तथा उन्हे पीने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी दें।
8.बच्चें, बीमार व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
9.रात में अपने घरो की खिड़िकियो को अवश्य खुली रखें।
10.हीट स्ट्रोक/लू के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय पर संपर्क करें।

क्या न करें-

  1. अत्यधिक गर्मी (दोपहर 12 से सांय 4 बजे) के मध्य बाहर धूप में न जायें।
  2. धूप में खडें वाहनों में बच्चे एवं पालतू जानवरों को अकेला न छोडें।
    3.नंगे पैर/बदन धूप में न जायें।
    4.अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन एंव बासी भोजन का सेवन न करें।
    5.गहरें व चटक रंग के कपड़ो को पहनने से बचे।
    6.तंग एंव छोटे कपड़ो के प्रयोग से बचे विशेष कर जब बाहर धूप में जाना हों
  3. बंद एंव अत्यधिक गर्मी वाले स्थान पर भोजन पकानें से बचें।
  4. संतुलित हल्का व नियमित भोजन करें।
  5. शराब, चाय, कॉफी, कार्बोहाइड्रेट, सॉफ्ट ड्रिंक आदि का अधिक सेवन न करें।
    10.अधिक गर्मी/धूप में श्रम कार्य करने से बचें।

अनुरोधः- किसी भी आपात स्थिती में सहायता के लिए 108 व 112 पर संपर्क करें।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एटा द्वारा जनहित में जारी। आज्ञा से

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०),
एटा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks