सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा

एटा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 13/ 5 /25 को टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हुए
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थीं, दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए।वादी कुमारपाल पुत्र सूरजपाल निवासी शाहबाजपुर थाना रिजॉर्ट जिला एटा जिला एटा प्रतिवादी- काजल पुत्री सुनील कुमार निवासी देहली खुर्द थाना सीडपुरा जिला कासगंज
वादी- शबनम पुत्री रफीक मोहम्मद निवासी दोस्तपुर थाना सकरौली जिला एटा
प्रतिवादी- शकील खान पुत्र पप्पू खान निवासी शेखपुरा अजीत थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस।
आज की बैठक में काउंसलर राजेंद्र कश्यप, दुष्यंत यादव, पुलिस स्टाफ प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, मिथलेश मौजूद रहे
(रिपोर्टर रियाज अब्बास)