
कहाँ है किराना हिल्स, जहाँ से पाकिस्तान में रेडियोएक्टिव रिसाव के हो रहे चर्चे: क्या भारतीय वायुसेना ने इसको भी बनाया निशाना ?
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई, 2025 को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ लॉन्च किया। इसमें भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह किए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में कई हमले किए लेकिन विफल हुआ। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस उड़ा दिए। इसी के साथ ही कई विश्लेषकों ने दावा किया कि भारत ने सिर्फ एयरबेस ही नहीं तबाह किए बल्कि पाकिस्तान की एक परमाणु स्टोरेज फैसिलिटी ‘किराना हिल्स’ को भी उड़ा दिया। हालाँकि, एयरफोर्स के DG ऑपरेशंस ने इस बात से इनकार किया।