सौतेली मां ही निकली मासूम की हत्यारिन पुलिस ने किया गिरफतार


चोपन/ सोनभद्र – जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिते दिनांक 10.05.2025 को जुगैल खास में कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार निवासी जुगैल खास थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 10 वर्ष की खेत में चाकू से हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जुगैल द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो पता चला कि कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में गया था उसके उपरान्त प्रात: उसका शव खेत में मिला है। लड़के की अपनी सगी मां नहीं है, सौतेली मां सोनमति है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी थी, तथा थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा- 103(1) में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्ता की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 07.30 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 01 नफर अभियुक्ता सोनमती पत्नी हीरामणि खरवार उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी जुगैल, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्ता (सौतेली मां) सोनमती की पिछले वर्ष जुलाई में ही शादी हुई थी, जब पति-पत्नी एक साथ सोते थे, तो मृतक बालक अक्सर कमरे में आ जाता था और वहीं लेट जाता था, जिससे अभियुक्ता को काफी नाराजगी रहती थी, यही क्रोध संचित होते होते नासूर हो गया और अभियुक्ता ने मौका पाकर गांव में शादी वाले दिन सुनशान स्थान पर बालक को ले जाकर अपने घर में इस्तेमाल किए जा रहे सब्जी वाले चाकू से कई वार कर हत्या कर दिया और चाकू घटनास्थल पर ही तोड़कर फेंक दी थी जो घटना के दिन ही मौके से बरामद हुआ था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 प्रणय प्रसून ,हे0का0 श्रवण यादव, का0 दीपक कुमार, तथा म0का0 अनिता, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र सामिल रहे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks