
सिंदरी, धनबाद।
सिंदरी BIT कैंपस में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प सोमवार को हुई। इस झड़प के कारण BIT कैम्पस रणक्षेत्र में बदल गया । इस झड़प और मारपीट की घटना में कई छात्रों के घायल होने की खबर मिल रही है । बी आई टी कैंपस में झड़प और मारपीट के क्रम में जमकर लाठी डंडे और रॉड से एक दूसरे के ऊपर छात्रों ने हमला किया और उत्पात मचाया । घटने की जानकारी जब कुछ छात्रों के परिजनों को मिली तो परिजन भी सिंदरी BIT पहुंचे । इस दौरान सीनियर छात्रों के कुछ लड़कों ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । इस । घटना की जानकारी जैसे ही सिंदरी पुलिस को मिली पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीऔर मार पीट कर रहे छात्रों को शांत कराते हुए मामले की जांच में जुट गई । छात्रों के द्वारा उत्पात मचाए जाने का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जाता है कि इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं, जबकि कई छात्र भय के कारण हॉस्टल छोड़कर भाग गए हैं ।