एटा

कपल खुलेआम भारतीय संस्कार की पराकाष्ठा के संस्कृति की धज्जियां उड़ाते नजर आएं
एटा-कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी के एरिया में शहीद पार्क में जहां समूचे शहर वासियों का सुबह ताजी हवा एवं परिश्रम कर पशीना पशीना होने का क्या फायदा जहां तमाशाई बन कर कपल को देखते रहते किसी क्या मजाल जो विरोध कर सके या यूपी पुलिस को सूचना दे सकता हो, फिलहाल कलयुग के न्यायाधीश महात्मा ने वीडियो वना कर जग जाहिर करने की हिम्मत जुटाई है, जिम्मेदार मौन कार्यवाही करें कौन
नगर पालिका परिषद एटा के लिए शहर बासिन्दों की तरफ से एवं कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग के लिए शहीद पार्क में कैमरे लगाए जाएं/