
सेना के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के धागे खोल दिए हैं.. बहुत सशक्त मेसेज दे दिया है।
- ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है
- ऑपरेशन सिंदूर अब नया नॉर्म है। अब आतंकी हमला हुआ तो जवाब मुंहतोड़ मिलेगा
- न्यूक्लियर हथियार की धमकी नहीं चलेगी.. एक्शन होगा
- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा ।
- सरकार और आतंकी अलग अलग नहीं देखे जाएंगे
यानि अब अगर पाकिस्तान ने कुछ किया तो कार्रवाई यहीं से आगे बढ़ेगी ये क्लियर मेसेज दे दिया गया है।