
बरेली, नवाबगंज कल दिनांक 10.05.2025 को मुखबिर द्वारा थाना नवाबगंज को सूचना दी कि ग्राम टाण्डा परोथी मे लग्न के कार्यक्रम में अवैध असलाह से हर्ष फायरिंग की गयी है। हर्ष फायरिंग की सूचना पर नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी लगाकर की गयी चैकिंग के दौरान बरौर अटरिया वाले रास्ते पर मजार से पास से दो अभियुक्तों , 1•मुनीष पुत्र मान सिंह निवासी गाँव सैथल पट्टी थाना हाफिजगंज उम्र 22 वर्ष 2.सत्यप्रकाश पुत्र प्रताप सिंह निवासी गाँव सैथल पट्टी थाना हाफिजगंज बरेली उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 07 जिंदा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 285/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
बरामद करने वाली पुलिस टीम रहीं
.उ0नि0 श्री जय सिंह निगम थाना नवाबगंज
.हे0का0 909 चेतन सिंह
.का0 3346 दीपक यादव थाना नवाबगंज मौजूद रहे ।।