तरबूज बेचने वाले भी किसी अपराधी से कम नहीं

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़।
दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं तरबूज बेचने वाले भी किसी अपराधी से कम नहीं।
हापुड़ में मामला हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में देर रात का है जहां मामूली कहां सनी को लेकर कार सवार व्यक्ति पर तरबूज बेचने वाले का इस कदर कहर टूट पड़ा उसको पुलिस की करवाई होने का भी मन में एक बार ख्याल नहीं आया, तरबूज वह मिट काटने की लंबी मजबूत छुरी से जान से मारने की नीयत से व्यक्ति के सर में ताबड़तोड़ कई वार कर दिये जिस व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया व्यक्ति के सर में कई टांके आ गए है। अफसोस की बात तो यह है एक तरबूज बेचने वाला व्यक्ति के साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है तो उनके हौसले कितने बुलंद हो सकते हैं अगर लम्बी छुरी शरीर में कहीं नाजुक जगह लग जाती तो व्यक्ति की जान भी जा सकती थी इसलिए ऐसे दबंग लोगों पर पुलिस को कठोर करवाई करनी चाहिए हालांकि घायल व्यक्ति ने थाने में तहरीर दे दी है ।। वहीं थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी*
*पुलिस ने 2 आरोपी की जांच में जुटी है थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks