अम्बेडकरनगर।

ब्लैक आउट के समय गांव में लगे सोर्य उर्जा बनेगा मुसीबत।
ग्रामीण क्षेत्र में 6 से 7 बजे जल जाता अपने आप लाइट।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी अभी तक आटोमैटिक कट को सही नहीं किया गया।
ब्लैक आऊट के समय ये लाइटें लोगों के लिए बनेगी मुसीबत।
प्रधान व सिकरेटरी को आदेश के बाबजूद नहीं कर रहे कोई कार्रवाई।
आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी ने दिया था आदेश।
जल्द से जल्द लाइटें को मैनुअल करने का था आदेश।
आदेश के पालन का हो रहा है अवहेलना।
आखिर ब्लैक आउट के समय कैसे बंद होगी लाइटें।