
एटा = विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ने कहा कि जलेसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमे अगर वापस नहीं लिए गए तो जिलेभर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सही घटना को दबा दिया।विहिप के प्रांत सह मंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर स्थित सभागार में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में जलेसर में मुहल्ला किरी स्थित ताज ट्रेलर के गैराज में गैर समुदाय के युवक हिंदू युवती के साथ देखे गए थे। इसके बाद यह युवती गायब हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों पर युवती को गायब करने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया था।कार्यकर्ताओं ने गैराज में घुसने का प्रयास किया तो मुस्लिम समाज के लोगों ने रोक दिया। इस पर जाम लगाने को लेकर बजरंग दल के 10 कार्यकर्ताओं को नामजद करते हुए पुलिस ने 25 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रांत सहमंत्री ने कहा कि अगर रिपोर्ट वापस नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जलेसर पुलिस पर मामले को को दबाने का आरोप भी लगाया गया है।उन्होंने कहा कि इस मामले में अरशद और उसके साथी लिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मिरहची की घटना को लेकर कहा कि वहां भी लव जिहाद की घटना हुई।
चार माह से कुशीनगर का नोमान अंसारी धर्म बदलकर रहता रहा और युवती से सगाई कर ली। इस मामले में लव जिहाद की धारा नहीं लगाई गई। वहां भी पुलिस ने आरोपित को बचाने का प्रयास किया।
विहिप नेता ने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो विश्व हिंदू परिषद खुलकर जनसेवा करेगा।
हमने पूरी तैयारी कर रखी है। इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष सुधाकर गुप्ता व जिलामंत्री शिवांग गुप्ता भी मौजूद रहे।