
एटा,जैथरा = नगर में मंगलवार को गौ रक्षक सेना के तत्वावधान में गौ माता शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जैथरा कस्बे में गोरक्षा सेना ने मंगलवार को रैली निकालकर लोगों को गोरक्षा के लिए जागरूक किया। गोमाता संबंधी नारे लोगों ने लगाए। रैली कस्बा स्थित पंचवटी मंदिर से डीजे के साथ शुरू की गई। कस्बे की पुरानी बस्ती, मुख्य बाजार, एटा रोड से कसौलिया तक जाने के बाद पंचवटी मंदिर पर समाप्त हुई। गोरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि हमारा देश सनातन धर्म से हमेशा से ही जुड़ा रहा है। हमारे देश में गाय को भी माता कहते हैं, जो नैया पार करती है। मृत्यु के समय जब प्राण आसानी से नहीं निकलते, तो लोग गाय का पूजन कराकर दान करते है। गाय का पूजन होते ही फिर जीव को अधिक परेशानी नहीं होती। ऐसी भवसागर से पार लगाने वाली गाय माता का सत्कार कर हमें उसकी पूजा करनी चाहिए।भाकियू भानु गुट के मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडेय, प्रांशु गुप्ता, अनुराग पंडित, वीर प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र ठाकुर, केशव पंडित आदि मौजूद रहे।