ब्लैक आउट के दौरान बचाव का किया गया मॉकड्रिल , संकट के समय क्या करें क्या न करें

अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिली खबरों का सत्य जाने बिना न फैलाएं

बरेली, 07 मई। शासन के आदेशों के मंडलायुक्त बरेली मंडल, बरेली सौम्या अग्रवाल की उपस्थिति जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन व अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे के मार्गदर्शन में जनपद के आई०वी०आर०आई० कैम्पस व उसके सामने की रोड तथा आस-पास के क्षेत्र में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति/ब्लैक आउट के दौरान निपटने के लिए आपदा विशेषज्ञयों सहित मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड एवं अन्य सम्बंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉक ड्रिल/बचाव का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आपदा विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित छात्र/छात्रों, एन0सी0सी0 कैडेड एवं आम नागरिकों को युद्ध जैसी भयावह स्थिति/संकट के समय ‘‘क्या करें या क्या न करें’’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और बताया गया कि युद्ध की स्थिति से पहले ‘‘क्या करें और क्या ना करें’’ की स्पष्ट गाइडलाइन्स जानना बहुत जरूरी होता है ताकि आप और आपके परिजन सुरक्षित रह सकें।

युद्ध अथवा संकट की घड़ी में क्या करें से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन कागज, बैंक डिटेल) को एक बैग में रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकद पैसे रखें। मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज रखें। रेडियो या सरकारी समाचार स्रोत से स्थिति की जानकारी लेते रहें। नजदीकी शरण स्थल या बंकर की जानकारी पहले से रखें। बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष योजना बनाएं। सभी को एक आपातकालीन योजना के बारे में बताएं। अगर संभव हो तो सुरक्षित क्षेत्र की ओर प्रस्थान करें। घर में मजबूत दीवारों के पास या नीचे शरण लें। यदि निकासी  का आदेश हो तो तुरंत पालन करें।

जानकारी दिये जाने के दौरान यह भी बताया गया कि युद्ध अथवा संकट काल की घड़ी में हम क्या ना करें जैसे अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिली खबरों का सत्य जाने बिना न फैलाएं। बिना योजना के बाहर न निकलें, बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। केवल जरूरत पड़ने पर और सुरक्षा सुनिश्चित करके ही जाएं। ध्यान भटकाने वाले काम न करें, युद्ध की स्थिति में अनुशासन बहुत जरूरी है। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। हथियार या संदिग्ध वस्तु छूने से बचें, किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु को न छुए, तुरंत प्रशासन को सूचित करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें, खुले बाजार या स्टेशन जैसे क्षेत्रों में रहने से खतरे की सम्भावना बढ़ जाती है अतः ऐसे स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार, आपदा विशेषज्ञ, आपदा मित्र, एन सी सी कैडेट सहित सम्बंधित अधिकारी एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।


About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks