प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की समीक्षा बैठक


एटा…
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0/जिले के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

मा0 प्रभारी मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत न मिले। जिले में 500 की संख्या के कम्युनिटी सेंटर एवं आवास विकास कालौनी के निर्माण हेतु प्रोजेक्ट भेजा जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण से लाभान्वित किया जाए, कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मा0 प्रभारी मंत्री जी सहित मा0 विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश, सुझाव पर अमल करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी।

मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा बैठक के उपरांत यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर जिले में आयेाजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0/जिले के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह ने विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीरांगना अवंतीवाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सीटी स्कैन मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा0 रजनी पटेल, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, डीपीआरओ मो0 जाकिर, डीआईओएस डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks