
देश की बेटी
कर्नल सोफिया कुरैशी — एक फौजी बेटी, फौजी बीवी और वतन की शेरनी!
दादा थे सैनिक,पिता थे सेना में इस्लामी उपदेशक,और अब खुद लीड कर रही हैं ऑपरेशन ‘सिंदूर’!
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली 35 वर्षीय कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं. 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई अहम पोस्टिंग्स संभाली हैं, जिनमें काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस भी शामिल हैं. सोफिया का सेना से रिश्ता पीढ़ियों पुराना है. उनके दादा और पिता दोनों आर्मी में थे. 2006 में वह UN पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रहीं.
2016 में रचा इतिहास
2016 में तब लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात सोफिया कुरैशी ने Exercise Force 18 में भारत की 40-सदस्यीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया. किसी भी मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज़ में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं. यह युद्धाभ्यास न केवल भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था, बल्कि इसमें 18 देशों की सेनाओं ने भाग लिया. इन देशों में ASEAN राष्ट्रों के अलावा जापान, अमेरिका, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे दिग्गज शामिल थे.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में जानिए
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलट हैं. उनके नाम 2500 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है और वे हर तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ान भर चुकी हैं पहाड़, रेगिस्तान, जंगल, सब जगह.
व्योमिका ना सिर्फ तकनीकी रूप से दक्ष हैं, बल्कि ऑपरेशनल मोर्चे पर भी पूरी तरह सक्षम हैं.