
सोरों जी कासगंज,गंगा सप्तमी महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया।
मां गंगा के प्राकट्योत्सव को यहां तीर्थ नगरी सोरों में गंगा महासभा द्वारा गंगा महोत्सव के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर महासभा द्वारा मां गंगा का दुग्धाभिषेक और गंगा लहरी पाठ और हवन पूजन के साथ हरिपदी से पूरे कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दो दर्जन से ज्यादा झांकियां आकर्षित करती रही। गंगा सभा की ओर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश कटारे और महामंत्री बबलू मौहल्ले दार , नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल मेहरे सहित , ब्राह्मण कल्याण सभा ने शोभायात्रा में सहभागिता की।