
कासगंज,धूम धाम से निकाली गई भगवान परशुराम शोभायात्रा।
ब्राह्मण समाज के कुल देवता भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा यहां धूम धाम से निकाली गई , कपिल मुनि धर्मशाला में आज यज्ञ हवन के साथ बड़ी होली स्थित भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शाम पांच बजे शोभायात्रा का आरंभ हुआ जिसमें सांस्कृतिक झांकियों के अलावा बैंड बाजे के साथ भगवान परशुराम के रथ को विप्र बंधुओं ने खींचकर पूरे शहर में घुमाया और प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे ।
जनपद में सहावर ,अमांपुर , गंजडुंडवारा , सोरों आदि स्थानों से भी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर जगह जगह हवन , पूजन और भंडारे और भव्य शोभायात्रा निकाले जाने का समाचार है , राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में यह महसूस किया जाने लगा है कि ब्राह्मण समाज भी एक जुट होकर अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए किसी का भी पलड़ा भारी कर सकता है।