
कासगंज,जातिगत गरणा के निर्णय पर बांटी गई मिठाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर यहां भाजपा जिला कार्यालय पर खुशी का माहौल रहा , इस अवसर पर यहां ढोल नगाड़े बजाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और खुशी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ खूब सिंह वर्मा ने कहा कि इस तरह की घोषणा से भाजपा की मंशा अन्त्योदय से सर्वोदय की ओर जाने की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, मीडिया प्रभारी के के सक्सेना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।