
बरेली। नगर निगम की टीम ने बीते दिवस सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने ठेला और फड़ वालों पर कार्रवाई कर 14 ,700 रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला।
राजस्व निरीक्षक नीरज गंगवार दोपहर में टीम के साथ कर्मचारी नगर और मिनी बाइपास पर पहुंचे और जाम का कारण बने ठेला और फड़ लगाने वालों को हटाया।
टीम ने जुर्माना वसूलते हुए हिदायत दी कि अगर फिर से किसी ने ठेला लगाया तो उससे मोटा जुर्माना वसूल किया जाएगा।